- नशा के खिलाफ प्रचार का ड्रामा करते है संघ और उसके सहयोगी संगठन 
अमृतसर, 12 जुलार्ई : 
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी ने भाजपा व आरएसएस के विद्यार्थी विंग एबीवीपी की ओर से राज्य के अंदर फैले नशे के खिलाफ अभियान शुरू करने के दिये ब्यान को राज्य के लोगों को गुमराह करने वाला बताया है। एनएसएफ जल्दी ही नशा के उपर भाजपा, एबीवीपी और आरएसएस के गुप्त एजेंडा व नशा के मुद्दे पर अकालियों के बचाने की साजिश संबंधी एक वाईट पेपर जारी करेगी। ताकि पंजाब के जनता व खासकर युवाओं को नापाक अकाली- भाजपा व उनके फ्रंट सगठनों की राजनीतिक साजिशों का पता चल सके। 
एनएसएफ की राज्य शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह और महासचिव राजविंदर राजा ने कहा कि सत्ता के लाचली भाजपा नेता एक ओर राज्य के अंदर नशा के खिलाफ अभियान शुरू करने के झूठे ड्रामे खेलते है वहीं दूसरी और सत्ता में अपने भाईवाल अकाली दल के नेताओं का हर संभव बचाव करते है। अगर सचमुच भाजपा और उसके सभी सहयोग संगठनों को पंजाब में फैले नशा का दर्द है तो इनको खुल कर अकाली दल के खिलाफ मैदान में आते हुए अकाली दल के नेतृत्व वाली पंजाब की सत्ता से बाहर आते हुए पंजाब के लोगों से नशा के तस्करों और नशा तस्करों का साथ देने वाले नेताओं के खिलाफ फतवा लेना चाहिए। एनएसएफ हमेशा ही स्पष्ट राजनीतिक स्टैंड रखने वाला संगठन रहा है। इस लिए जल्दी ही संघ और उसके सहयोग भाजपा व एबीवीपी के खिलाफ पंजाबियों के साथ गद्दारी वाली भूमिका अदा करने वाला वाईट पेपर जारी करेगी। 
- जारी कर्ता 
राजविंदर राजा 
महासचिव एनएसएफ पंजाब 
9872966224