- पंजाब के निजी स्कूलों द्वारा ली जाती डोनेशनों के खिलाफ एनएसएफ शुरू करेगी हैल्प लाईन 
- विश्वविद्यालय के उपकुलपतियों को भी दिए जाएंगे मांग पत्र 
अमृतसर, 11 सितंबर  : 
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) की ओर से पंजाब के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों में छात्र यूनियन के चुनाव करवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद को एक ज्ञापन सौपेगा। इस के साथ साथ एनएसएफ की ओर से पंजाब के सभी विश्वविद्यालय के उपकुलपतियों को भी ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करने की मांग की जाएगी। संगठन जल्दी ही पंजाब के निजी स्कूलों की ओर से बच्चों के दाखिलों के लिए ली जाती भारी भरकम डोनेशनों के खिलाफ एक राज्य व्यापी अभियान भी शुरू करेगा।  इस बात की जानकारी एनएसएफ के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया और महासचिव राजविंदर राजा की ओर से दी गई । 
एनएसएफ के नेताओं ने कहा कि अगर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में छात्र संगठन के चुनाव हो सकते है तो पंजाब के अन्य सरकारी व निजी विश्वविद्यालय में छात्र यूनियन के चुनाव क्यों नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ताधारी आकाली भाजपा गठजोड़ को स्पष्ट हो चुका है कि राज्य के लोग उनके अति दुखी है इस लिए उनके विद्यार्थी विंग क्रमश: एसओआई और एबीवीपी को विद्यार्थी मूंह नहीं लगाएगे। यहीं वजह  है कि पंजाब के विश्वविद्यालयों और कालेजों में चुनाव करवाने से अकाली- भाजपा गठजोड़ भाग रहा है। 
एनएसएफ नेताओं ने कहा कि इस वक्त राज्य के विभिन्न निजी स्कूलों में भारी भरकम डोनेशन नर्सरी , केजी व एकेजी में बच्चों के दाखिलों के लिए वसूली जा रही है। यह डोनेशन अन्य फीसों के अलावा पचास हजार से लेकर एक लाख तक होती है। इस डोनेशन को निजी स्कूलों के प्रबंधक कोई भी हिसाब सरकार या कर विभाग को नहीं देते और जनता की खून पसीने की कमाई की लूट करके अथाह काला धन इक_ा कर रहे है। एनएसएफ पंजाब के अंदर निजी व कानवेट स्कूलों की इस धक्काशाही को किसी भी कीमत पर सहन नही करेंगी। इस के खिलाफ राज्य भर में अभियान शुरू किया जाएगा और निजी स्कूलों की गुंडागर्दी के खिलाफ जल्दी ही एक हैल्प लाईन एनएसएफ की ओर से शुरू की जाएगी। इस अवसर पर सगठन के वरिष्ठ नेता राजबिंदर सिंह राजबीर,सतविंदर सिंह , पवन कुमार और अजय सिंह ठाकुर आदि भी मौजूद थे।
- जारी कार्त
राजविंदर राजा
 महासचिव एनएसएफ पंजाब