- एक व्यक्ति के सामने उतरवाई अमृतसर के डीसीपी ने मुक्खा की कार की नंबर प्लेंटे
- मामले की करवाई जाए जुडिशियल जांच 
अमृतसर, 2 ० जून :
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी के महामंत्री राजविंदर सिंह राजा ने कहा कि हर छोटी छोटी बात पर कर्मचारियों को डिसमिस करने के आदेश देने वाले पंजाब के उप मुख्यमंत्री व अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी ही पार्टी के एक नेता के पुलिस द्वारा किये एनकाउंटर पर सुखबीर बादल दोषी पुलिस कर्मचारियों को डिसमिस करने की जगह उनका तबादला करने के आदेश क्यों दे रहे है। यह बात कई तरह की सवाल पैदा करती है।
एनएसएफ नेता ने कहा मौके पर मौजूद एक युवक के ब्यानों के अनुसार पुलिस पार्टी द्वारा मुक्खा की हत्या करने के बाद वहां पहुंचे एक डीसीपी के आदेशों पर ही मुक्खा की कार की प्लेटे उतारी गई थी ताकि बाद में इस घटना को बिना नंबर वाली प्लेट वाली कार का बहाना बना कर इस एनकाउंटर को सही व कानूनी रूप दिया जा सके। युवक का तो परिवार के सदस्यों को यह भी कहना था कि जब यह घटना हुई तो वह वहा खाड़ा था एक पुलिस अधिकारी के आदेशों पर उसका मोबाईल छीन लिया गया और पांच छह पुलिस कर्मचारियों ने उसे लम्बा समय सडक़ के निकारे घेरे रखा था। इस दौरान एक डीसीपी के आदेशों पर कार की नंबर प्लेट उतार दी गई। एनएसएफ नेताओं ने कहा कि मामले की जांच किसी स्पेशनल इनवेस्टिगेशन टीम की जगह सिटिंग जजों के पैनेल से जुडिशियल जांच करवाई जाए।

जारी कर्ता
राजविंदर राजा 
महासचिन 
एनएसएफ पंजाब

9872966224