- अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
- आने वाले विधान सभा चुनावों में हिस्सा लेगा एनएसएफ 
अमृतसर, 3 अगस्त 
क्रंातिकारी विद्यार्थी संगठन नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) के अपनी स्थापना के बाद पहली बार संगठन के अध्यक्ष का चुनाव करने का फैसला ले लिया है। संगठन की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अगस्त को होगा। इस के लिए राज्य स्तरीय एक चुनाव कमेटी गठित कर दी है। संगठन की वर्ष 199० में हुई स्थापना के बाद पहली बार राज्य अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। चुनाव कमेटी में सेंट्रल कोर कमेटी के तीन सदस्यों सतविंदर सिंह , गुरिंदर सिंह जौहल और पवन पुंज को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी एनएसएफ के महासचिव राजविंदर सिंह राजा की ओर से दी गई है। 
एनएसएफ नेता ने कहा कि संगठन के पुर्नगठन व आने वाले विधान सभा चुनावों में विशेष भूमिका निभाने को मुख्य रखते हुए ही संगठन की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई है। इस से पहले संगठन में सभी नियुक्यिां बिना चुनावों के ही हुआ करती थी। संगठन के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए ही संगठन के चुनाव करने का फैसला केंद्रीय कोर कमेटी ने लिया है। इस वक्त पंजाब के अंदर संगठन के दो लाख 76 हजार सदस्य है। एक्टिव सदस्यों की संख्या दिसंबर के अंत तक 9 लाख की जाएगी। एनएसएफ अपने वाले विधान सभा चुनावों में हिस्सा लेगा और किसी भी जनविरोधी छवि वाले राजनीतिक संगठन के साथ कोई भी समझौत नहीं करेगा। 
- जारी कर्ता
राजविंदर राजा
महासचिव एनएसएफ पंजाब