- 15 अगस्त से प्रत्येक जिले में होगा सदस्यता अभियान शुरू 
अमृतसर, 29 जुलाई:
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से राज्य कोर कमेटी का पुनर्गठन कर दिया गया है। इस में कुछ नए सदस्यों को शामिल किया गया है जबकि कुछ पुराने सदस्यों की छंटनी भी कर दी गई है। 
एनएसएफ के राज्य महासचिव राजविंदर राजा ने बताया कि अमृतसर में कोर कमेटी की हुई बैठक में राज्य भर से कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य शामिल हुए। नई कोर कमेटी में इंद्ररजीत सिंह, गुरिंदर सिंह जौहल, पंकज शर्मा पंकज, सतविंदर सिंह , राजबीर सिंह राजबिंदर, एडवोकेट गगन भाटिया, पवन शर्मा पुंज, प्रो जगदीप सिंह, एडवोकेट अजय पाल सिंह तरनतारनी और जसपाल सिंह मजीठा को शामिल किया गया है। कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि संगठन की ओर से राज्य के अंदर एनएसएफ को मजबूत बनाने के लिए 15 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस के तहत सभी जिलों में नई कमेटियों का गठन किया जाएगा वहीं राज्य में आने वाले विधान सभा चुनावों के लिए युवाओं और छात्रों को जागृति करके एक शाक्तिशाली फ्रंट का गठन किया जाएगा।
जारी कर्ता
राजविंदर राजा 
महासचिव
एनएसएफ पंजाब