- जांच के दौरान सर्बजीत की कथित बेटी को हटाया जाए नायब तहसीलदार के पद से 
- पंजाब सरकार ने बिना जांच क्यों करोड़ों रूपये से सम्मानित कर दिया सर्बजीत का कथित परिवार
- सरकार ने जांच न करवाई तो दायर की जाएगी जन हित याचिका 
अमृतसर, 23 सितंबर :
नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन(एनएसएफ) की पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी ने मांग की है कि पाकिस्तानी जेल में कैदियों के हमले दौरान मारे गए भारतीय कैदी सर्बजीत सिंह की बहन और उसकी बेटी की सचाई हाई कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से करवाई जाए। इस से पहले सर्बजीत की कथित बेटी जिसे नायब तहसीलदार जलांधर में तैनात किया गया है उसे पद से हटाया जाएा। वहीं उन अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की जाए जिन अधिकारियों ने बिना कोई जांच किये सर्बजीत के परिवार के सदस्यों की सार्थकता को क्लीन चिट दे दी है। 
एनएसएफ के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट गगन भाटिया और महासचिव राजविंदर राजा ने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए एक शर्मनाक बात है कि सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बिना किसी जांच के ही सर्बजीत के परिवार के सदस्यों संबंधी क्लीन चिट जारी करे आम जनता के करोड़ों रूपये लुटा दिये है। जबकि सर्बजीत की असली बहन और उसकी पत्नी ने समय समय पर सर्बजीत के बेटियों और बहन के संबंध में भी कई सवाल उठाए थे। 
एनएसएफ नेताओ ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि यह सच सामने आए सर्बजीत क्या सच में शराब के नशें में सीमा पर करके पाकिस्तान चला गया था या फिर उसे एक प्लानिंग के तहत पाकिस्तान भेजा गया था । वहीं यह भी सामने आने की जरूरत है कि सर्र्बजीत का असली परिवार कौन है। सरकार ने नकली परिवार के सदस्यों को किस आधार पर सरकारें ग्रांटे दे दी और किस आधार पर उस लडक़ी को सरकार नौकरी प्रदान कर दी जो असल में सर्बजीत की बेटी ही नहीं है। किस आधार पर एक गैस एजेंसी अलाट कर दी गई जबकि गैस एजेंसी को अब कोई और ही चला रहा है। अगर सर्बजीत शराब ने नशा में पाकिस्तान गया था तो बादल सरकार ने उसे सरकारी शहीद कैसे एलान कर दिया। बिना कोई जांच किये सर्बजीत को सरकार शहीद एलान करना और असलीयत की पहचान के घिरी उसकी बेटी और बहन आदि को किस आधार पर आम जनता का सरकारी पैसा लुटा दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने इस सारे मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच न करवाई तो एनएसएफ इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर एनएसएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह , सचिव राजबीर सिंह और जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह आदि भी मौजूद थे।

- जारी कर्ता
राजविंदर राजा
महासचिव एनएसएफ पंजाब